21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राफेल की जंग में वायुसेना प्रमुख धनोआ ने संभाला मोर्चा, बोले-नयी दी गयी ज्यादा कीमत

जालंधर : वायुसेना ने कहा कि राफेल खरीद सौदे में ज्यादा कीमत नहीं दी गई और सरकार ने फ्रांस के लडाकू विमान के सौदे के लिए बहुत अच्छा मोलभाव किया. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा कि इसके लिए ज्यादा कीमत नहीं दी गयी है. हमने अनुबंध से भी कम […]

जालंधर : वायुसेना ने कहा कि राफेल खरीद सौदे में ज्यादा कीमत नहीं दी गई और सरकार ने फ्रांस के लडाकू विमान के सौदे के लिए बहुत अच्छा मोलभाव किया. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा कि इसके लिए ज्यादा कीमत नहीं दी गयी है. हमने अनुबंध से भी कम दाम पर 36 फ्रेंच लड़ाकू विमान राफेल के लिए मोलभाव किया. सरकार ने सौदे में बहुत अच्छा मोलभाव किया. उन्होंने यहां पास के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार से सरकार के बीच अनुबंध है. धनोआ ने कहा कि वायुसेना को अच्छे मोलभाव वाले दाम पर 36 लड़ाकू विमान मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः राफेल लड़ाकू विमान सौदा: मीडिया वालों से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी से सवाल क्यों नहीं पूछते ?

गौरतलब है कि राफेल लडाकू विमान को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच नोकझोंक चल रही है. इसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे सौदे में कथित बदलाव किया गया, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.

अमित शाह के बेटे जय शाह पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय को लेकर सवाल क्यों नहीं किया जाता. कांग्रेस आरोप लगा चुकी है कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से जय की कंपनी के कारोबार में कथित तौर पर कई गुना इजाफा हुआ है. राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि आप मुझसे जो भी सवाल पूछते हैं, मैं खुशी से उनका जवाब देता हूं. आप प्रधानमंत्री मोदी से राफेल सौदे को लेकर, अमित शाह के पुत्र को लेकर सवाल क्यों नहीं पूछते.

पीएम मोदी सौदे में बदलाव के लिए जवाबदेहः राहुल

उन्होंने कहा कि आप प्रधानमंत्री से सवाल क्यों नहीं पूछते, जिन्होंने एक व्यवसायी की मदद के लिए पूरे राफेल सौदे को ही बदल दिया. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बात का स्पष्टीकरण देना चाहिए कि राफेल सौदे के लिए किसी ऐसे पर भरोसा क्यों किया गया, जिसके पास वैमानिकी का शून्य अनुभव है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सेल्फ रिलायंस (आत्मनिर्भरता) निश्चित तौर पर मेक इन इंडिया का एक महत्वपूर्ण पक्ष है.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को याद दिलाया यूपीए का शासनकाल

उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को अपने शासन की याद होनी चाहिए जब वह ऐसे मुद्दे उठाते थे. कैबिनेट की बैठक के बाद कानून मंत्री प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राहुल के बयान के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस बात को स्वीकार करने में बहुत मुश्किल आ रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के शासन में भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं हुआ है.

सौदे में बदलाव कर किया गया राष्ट्रीय हितों से समझौताः कांग्रेस

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के शुरुआत में कांग्रेस ने सरकार पर राफेल सौदे में पूरी तरह से बदलाव कर राष्ट्रीय हितों के साथ समझौता करने, सांठगांठ वाले पूंजीवाद को बढ़ावा देने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि सरकार ने हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के हितों की अनदेखी की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल की फ्रांसीसी निर्माता कंपनी दसाल्ट एविशन ने एचएएल को प्रौद्योगिकी स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया. इसके बदले रिलायंस डिफेंस के साथ समझौता किया.

भाजपा ने आरोपों का किया खारिज

भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह ध्यान बंटाने का प्रयास है, क्योंकि कांग्रेस के बड़े नेताओं को अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में पूछताछ करने की आशंका सता रही है. रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने एक बयान में कांग्रेस के बयान को निराधार एवं असत्य करार दिया.

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी दसाल्ट रिलायंस एयरोस्पेस एक संयुक्त उद्यम है. यह दोनों निजी कंपनी के द्विपक्षीय समझौते के बाद गठित हुई. इसमें भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कंपनी ने कहा कि सरकार की 24 जून, 2016 की नीति के तहत रक्षा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग के तहत 49 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बिना पूर्व अनुमति के मंजूरी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें