नयी दिल्ली : अयोध्या में विवादित राम मंदिर के मामले में मध्यस्तता के लिए द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर सामने आये हैं. उन्होंने कहा, पहले और अब के माहौल में काफी फर्क है. 2003-04 में भी अदालत के बाहर समाधान निकालने की कोशिश हुई थी लेकिन बात नहीं बनी. अब का माहौल ज्यादा सकारात्मक है. रविशंकर निर्मोही आखाड़े के आचार्य राम दास से भी लगातार संपर्क में हैं.
Advertisement
अयोध्या: राम मंदिर विवाद सुलझाने के लिए रविशंकर आये सामने कहा, मध्यस्थता के लिए तैयार
नयी दिल्ली : अयोध्या में विवादित राम मंदिर के मामले में मध्यस्तता के लिए द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर सामने आये हैं. उन्होंने कहा, पहले और अब के माहौल में काफी फर्क है. 2003-04 में भी अदालत के बाहर समाधान निकालने की कोशिश हुई थी लेकिन बात नहीं बनी. अब […]
अदालत ने भी इस बात पर जोर दिया था कि दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करनी चाहिए और कोई रास्ता निकालना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा, अभी जल्दबाजी में कोई फैसले की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी. रविशंकर ने कहा, इसके पीछे किसी राजनीतिक पार्टी का हाथ नहीं है मैं अपनी तरफ से कोशिश कर रहा हूं. दोनों पक्षों को एक मंच पर आने की जरूरत है, दोनों भाईचारे के साथ इस मुद्दे पर बात कर सकें लोग शांति चाहते हैं.
दूसरी तरफ अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा, अबतक हमारे बीच कोई बताचीत नहीं है. हम बैठक के लिए तैयार हैं. हमलोग भी चाहते हैं कि आपसी बातचीत से कोई रास्ता निकले. विवादित स्थल को लेकर अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 5 दिसंबर को होनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement