रतलाम (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश की भाजपा विधायक संगीता चारेल के पति विजय चारेल एक टोल प्लाजा पर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. घटना गुरुवार रात 11 बजे की है. संगीता चारेल सौलाना से विधायक हैं. उनके पति विजय चारेल कृषि मंडी अध्यक्ष हैं. गुरुवार रात 11 बजे सरलापाड़ा स्थित अग्रहावा टोला प्लाजा प्राइवेट लिमिटेड पर वहां के टोल प्रभारी अजय खाती एवं अन्य कर्मियों के साथ उनके व उनके साथियों ने मारपीट की.
#CCTV Madhya Pradesh: Husband of BJP MLA Sangeeta Charel and his aides thrash toll plaza employee in Ratlam pic.twitter.com/QHucKYLTW9
— ANI (@ANI) October 28, 2017
विधायक के पति के साथ हरसोला के सरपंच व अन्य लोग थे. इस मामले में विधायक के पति, सरपंच सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, विधायक के पति ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को धमकाया.
वहीं, विजय चारेल ने कहा है कि उनके ड्राइवर का टोल कर्मियों से विवाद हो गया. इस दौरान उन्हें बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया. उनके अनुसार, उन्होंने मारपीट नहीं की है.