14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में तीन इनामी नक्सली पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलवादी मारे गये. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के खडगांव थाना क्षेत्र के कोपेनकडका गांव के जंगल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला बल के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलवादी मारे गये. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के खडगांव थाना क्षेत्र के कोपेनकडका गांव के जंगल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला बल के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त पुलिस दल को मानपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. पुलिस दल जब रात में कोपेनकडका गांव के जंगलों में पहुंचा, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलवादी वहां से फरार हो गये.

सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान LOC पार करने वाला भारतीय सैनिक दोषी करार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की तलाशी पर वहां से तीन नक्सलवादियों के शव, एक एके 47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक एसएलआर रायफल बरामद हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मारे गये नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य महेश, एरिया कमेटी सदस्य और पल्लेमाडी लोकल आॅर्गेनाइजेशन स्क्वाड के कमांडर राकेश और इसी स्क्वाड के डिप्टी कमांडर रंजीत के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के सिर पर पांच, पांच और तीन लाख रुपये का इनाम था. तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में है. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें