23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट की बैठक में गेहूं, चना और मसूर की एमएसपी में बढ़ोतरी का फैसला

नयी दिल्ली : कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनत्म समर्थन मूल्य ( एमएसपी) में 11 रुपये की बढोत्तरी कर दी है. इस बढ़त के साथ अब 1735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. गेहूं के साथ- साछ चना और मसूर के एमएसपी में भी 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी […]

नयी दिल्ली : कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनत्म समर्थन मूल्य ( एमएसपी) में 11 रुपये की बढोत्तरी कर दी है. इस बढ़त के साथ अब 1735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. गेहूं के साथ- साछ चना और मसूर के एमएसपी में भी 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी हुई है.
फसलों के उत्पादन बढ़ाने और बाजार में इसकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. आर्थिक मामलों की समिति ने 2017-18 के लिए रबी की फसल के लिए नयी बढ़ी हुई एमएसपी को मंजूरी दी है. गेहूं 1,735 रुपये प्रति क्विंटल है. पिछले साल यह 1,625 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय थी. चना और मसूर 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है और नयी कीमत क्रमश: 4,200 और 4,150 रुपये प्रति क्विंटल होगी. एमएसपी वह मूल्य होता है जिस पर सरकार किसानों से खाद्यान्न की खरीद करती है.
सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही है. गेहूं रबी फसल है बुआई इसी महीने से शुरू होती है. ऐसे समय में एमएसपी में बढ़ोत्तरी का फैसला किसानों को प्रोत्साहित करेगा. कैबिनेट की बैठक से पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि एमएसपी में बढोत्तरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें