अहमदाबाद : पाटीदार आंदोलन के एक नेता नरेंद्र पटेल ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर एक करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कह है कि यह पेशकश उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए की गयी. उन्होंने कहा है कि मुझे पहले ही 10 लाख रुपये एडवांस में इसके लिए दिये गये. उन्होंने कहा कि यह पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं, मैं राजकीय अपेक्षासाथ नहीं आया हूं. नरेंद्र पटेल ने कहा कि वरुण पटेल (भाजपा नेता) मुझे एक मीटिंग में ले गये, जहां इस पर बात हुई कि मुझे एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे. उसी समय मेरे हाथ में दस लाख रुपयेदिये गये. प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र पटेल वो दस लाख रुपये भी लेकर आये थे. नरेंद्र पटेल पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हैं. उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उन्हें रिजर्व बैंक भी नहीं खरीद सकता है. भाजपापरपैसोंकाप्रलोभनदेनेकाअारोपलगाने वाले नरेंद्र पटेल ने न्यूज चैनल आजतक से कहा है कि उनके पास एक करोड़ रुपये की डील वीडियो व आडियो क्लिप है और इस संंबंध में वे कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर इसका खुलासा करेंगे.
नरेंद्र पटेल के खुलासे के बाद कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा है कि भाजपा गुजरात के साथ ऐसे ट्रीट कर रही है जैसे गुजरातउसकी शापिंग लिस्ट में शामिल एक वस्तु हो. कांग्रेस ने कहा है कि नरेंद्र पटेल ने भाजपा के डट्री ट्रिक का खुलासा कर दिया है.
Is BJP treating Gujarat like an item on its shopping list? Narendra Patel exposes the party's dirty tricks.https://t.co/OKKHduCW1y
— Congress (@INCIndia) October 23, 2017
Varun Patel took me to a meeting where it was discussed that I will be given Rs 1 Cr & received the money from his hands: Narendra Patel pic.twitter.com/pltGEGxV6G
— ANI (@ANI) October 23, 2017
नरेंद्र पटेल के इस बयान पर भाजपा नेता वरुण पटेल ने पलटवार किया है. वरुण पटेल ने कहा कि दस लाख रुपये लाकर प्रेस कान्फ्रेंस किया, उन्हें एक करोड़ रुपये लेकर प्रेस कान्फ्रेंस करना चाहिए था. क्यों दस लाख लेकर की? उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज फिर से भाजपा के साथ जुड़ रहा है, हित के लिए मैं भी जुड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी यह सारा खेल कर रही है.
Patidar samaaj phir se BJP ki aur jud raha hai, hitt ke liye main bhi juda. Congress party ye saare khel kar rhi hai: Varun Patel,BJP pic.twitter.com/GTSMIq7PX2
— ANI (@ANI) October 23, 2017
इस बीच नरेंद्र पटेल के इस बयान केबाद एक और पाटीदार नेता निखिल सवानी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा छोड़ने का एलान किया. उन्होंने नरेंद्र पटेल के इस खुलासे के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगूंगा और उन्हें अपना नजरिया बताऊंगा.