13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात की झुग्गी बस्ती में दौरा करने गये भाजपा पार्षद की पिटार्इ, ढहाया जा रहा था अवैध निर्माण

वडोदराः गुजरात के वडोदरा जिले के बोपड़ क्षेत्र की नवीनगरी की झुग्गी में अवैध निर्माण ढहाने के समय भाजपा के पार्षद का दौरा करना भारी पड़ गया. अवैध निर्माण ढहाने के अभियान के दौरान पहुंचे भाजपा पार्षद हसमुख पटेल की आक्रोशित लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटार्इ कर दी. भाजपा पार्षद की पिटाई करने […]

वडोदराः गुजरात के वडोदरा जिले के बोपड़ क्षेत्र की नवीनगरी की झुग्गी में अवैध निर्माण ढहाने के समय भाजपा के पार्षद का दौरा करना भारी पड़ गया. अवैध निर्माण ढहाने के अभियान के दौरान पहुंचे भाजपा पार्षद हसमुख पटेल की आक्रोशित लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटार्इ कर दी. भाजपा पार्षद की पिटाई करने वाले लोग वडोदरा नगर निगम के कुछ महीनों पहले झुग्गी बस्ती में झुग्गियों को हटाये जाने की खातिर चलाये गये अभियान का विरोध कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः न भाजपा और न कांग्रेस, गुजरात के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा वाघेला का मोर्चा

मामले के अनुसार, वडोदरा नगर निगम ने कुछ महीनों पहले नवीनगरी में 175 झुग्गियों और घरों को गिरा दिया था. इस अभियान के बाद इलाके के लोगों को दूसरे इलाके में घर आवंटित किये गये थे. इसके बाद विस्थापित लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से उन्हें इस इलाके में पानी और सीवर जैसी सुविधाएं नहीं दी गयी, इस कारण उन्हें दोबारा नवीनगरी जाने को मजबूर होना पड़ा.

जब पार्षद हसमुख पटेल ने इस इलाके का दौरा किया, तो स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत उनसे की. इस पर पार्षद ने लोगों से कहा कि उन्हें नगर निगम के मलिन बस्ती के हटाने के अभियान की जानकारी नहीं थी. पार्षद के इस बयान के बाद स्थानीय लोग भड़क गये और पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पार्षद को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल भेजा.

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 70 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्षद ने एक स्थानीय महिला से बदतमीजी की जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इस पूरे मामले पर वडोदरा नगर निगम के मेयर भरत डांगर ने कहा कि झुग्गियों को मई के महीने में हटाया गया था. यहां से विस्थापित लोगों को दूसरे इलाकों में घर भी आवंटित किये गये थे. इस पूरी कार्रवाई के पांच महीनों बाद इस प्रकार की घटना होना संदेहास्पद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें