22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी वाले को थप्पड़ मारने वाली महिला का माफीनामा VIDEO पोस्‍ट

एक महिला साक्षी मिश्रा ने अपने फेसबुक पेज पर आर्मी वाले को थप्पड़ मारने वाली महिला का माफीनामा वीडियो पोस्‍ट किया है. पिछले दिनों फेसबुक पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई और वीडियो भी खूब शेयर किया गया. जिसमें एक महिला एक आर्मी वाले को बीच सड़क पर गंदी गालियां देते और मारपीट करते नजर […]

एक महिला साक्षी मिश्रा ने अपने फेसबुक पेज पर आर्मी वाले को थप्पड़ मारने वाली महिला का माफीनामा वीडियो पोस्‍ट किया है. पिछले दिनों फेसबुक पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई और वीडियो भी खूब शेयर किया गया. जिसमें एक महिला एक आर्मी वाले को बीच सड़क पर गंदी गालियां देते और मारपीट करते नजर आ रही थी. इसे देखते ही पूरा सोशल मीडिया आग बबूला हो गया था. और चारों तरफ काफी निंदा भी हुई.
ऐसे में साक्षी मिश्रा नाम की एक महिला का एक वीडियो पोस्‍ट आया है जिसमें आरोपी महिला सबके सामने माफी मांगते नजर आ रहीं है.
आरोपी महिला स्मृति कालरा कह रहीं है कि ये सब अनजाने में हुआ. कोई बार-बार पीछा कर परेशान कर रहा था ऐसे में मैं पैनिक हो गयी और मुझे लगा कि ये वही है जो मुझे परेशान कर रहे है. इसलिए मैंने उन्‍हें गलती से थप्‍पड़ जड़ दिया. बाद में मुझे इसका बहुत पछतावा हुआ. कालरा आगे कहते नजर आ रही है कि वे उनसे (जिन्‍हें थप्‍पड़ मारा) और पूरे आर्मी वालों से इसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगती हैं
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पिछले दो – तीन से वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला सेना के जवान को थप्पड़ मारती नजर आ रही थी. घटना दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर की है. पुलिस ने घटना में आरोपी महिला स्मृति कालरा को गिरफ्तार कर लिया था और फिर उसे जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस ने महिला की गाड़ी इंडिका को सीज किया था. जवान ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज की थी.
https://www.youtube.com/watch?v=96v49fgrink
वायरल वीडियो में महिला उस जवान को गालियां दे रही थी. मामला बीच सड़क में एक महिला द्वारा सेना के जवान को थप्पड़ मारने का था. जवान ने बताया कि था हमारी गाड़ी धीरे – धीरे चल रही थी, तभी अचानक एक कार हमारी गाड़ी के आगे टेढ़े – मेढ़े तरीके से चलने लगी. कार में अकेली महिला बैठी हुई थी और कार गलत तरीके से चला रही थी. जवान ने बताया कि महिला की वजह से हमें गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. महिला ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस वजह से हमने भी महिला की गाड़ी से 1-2 मीटर की दूरी पर ब्रेक लगा दी. इतने में महिला उतरी और हमें गंदी गालियां देने लगी. हमारे गाड़ी से जब ड्राइवर उतरे तो महिला ने उनके साथ खराब व्यवहार किया. महिला और ड्राइवर के बीच बढ़ती टकराव को देखते हुए जेसीओ महावीर सिंह उतरे, महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इन सब के बावजूद जवानों ने शालीनता बरती.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जेसीओ महावीर सिंह ने कहा कि उस वक्त मुझे बहुत गुस्सा आया था. कोई कैसे बीच सड़क में किसी से दुर्व्यवहार कर सकता है लेकिन सेना में हमें अनुशासन की सीख दी जाती है. हमने अपने सीनीयर के कहने पर थाने में केस दर्ज करवाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel