20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलवर से भाजपा सांसद महंत चांदनाथ का निधन, प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों ने जताया शोक

नयी दिल्ली : अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत चांदनाथ का लंबी बीमारी के बाद शनिवार देर रात निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नाथ सम्प्रदाय से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है. महंत चांदनाथ 61 […]

नयी दिल्ली : अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत चांदनाथ का लंबी बीमारी के बाद शनिवार देर रात निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नाथ सम्प्रदाय से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है. महंत चांदनाथ 61 वर्ष के थे. सूचनाओं के मुताबिक, वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने कल मध्यरात्रि के करीब अंतिम सांस ली.

भाजपा के राज्य प्रवक्ता आनंद शर्मा ने बताया कि चांदनाथ कैंसर से पीडति थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, अलवर से लोकसभा सांसद महंत चांदनाथ जी के निधन से शोकाकुल हूं. उन्हें उनके महान सामाजिक कार्यों के लिए याद किया जाएगा. मेरी गहरी संवेदना…..

IN PICS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को समर्पित करेंगे सरदार सरोवर बांध

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर लिखा है, अलवर के सांसद महंत चांदनाथ जी के निधन पर शोक व्यक्त करती हूं. उनका निधन मेरे और समस्त भाजपा परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. महंत के निधन पर शोक जताते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा है, अलवर से लोकसभा सांसद महंत चांदनाथ जी के निधन की सूचना से दुखी एवं शोक संतप्त हूं. उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं…ॐ शांति ॐ…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा है, नाथ सम्प्रदाय के प्रतिष्ठित, श्री बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं अलवर से भाजपा सांसद चांदनाथ जी का निधन समस्त समाज खासकर सम्पूर्ण नाथ सम्प्रदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.

कौन थे महंत चांदनाथ
दिल्ली के बेगमपुर में 21 जून 1956 को जन्म महंत चांदनाथ ने दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से शिक्षा हासिल की. वह वर्ष 2004 से 2008 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे. 2014 लोकसभा चुनाव में वह अलवर से भाजपा के लिए लोकसभा सदस्य चुने गये. लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को हराया था. वह मानव संसाधन विकास मामलों पर स्थाई समिति और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मामलों पर सलाहकार समिति के सदस्य थे. उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं. उन्होंने संस्कृत भाषा के पाठ्यक्रमों प्रग्या, विशारद, शास्त्री और आचार्य की शिक्षा को बढावा दिया. चांदनाथ18 साल की उम्र में नाथ सम्प्रदाय के साधु बन गये थे. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में हठ योग को बढावा दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया है. उन्होंने परमार्थ अस्पताल खोले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel