जौनपुर : जौनपुर में आज एक ट्रेन हादसा उस समय टल गया जब हावडा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन से अलग हो गया. इस घटना से दून एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना वाराणसी फैजाबाद रेल मार्ग पर गेट नम्बर 56 सी पर हुई.
रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त रेल प्रखंड पर खेतासराय-जौनपुर के बीच डोभी वार्ड के गेट नम्बर 56 सी पर ट्रेन नम्बर 13009 दून एक्सप्रेस का इंजन दोहपर करीब 1 बजे कपलिंग टूटने से डिब्बों से अलग हो गया. इससे यात्रियों में हडकम्प मच गया.