17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण त्रासदी : हिमाचल प्रदेश की मंडी में भूस्खलन से दो बसों समेत पूरा कस्बा जमींदोज, 50 की मौत, कर्इ लापता

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंडी के पास पठानकोट-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-154 पर शनिवार की देर रात करीब एक बजे कोटरूपी के पास भारी भू-स्खलन से दो बस समेत पूरा कस्बा ही जमींदोज हो गया. इसमें 50 लोगों की मौत होने की भी खबर है आैर कर्इ लोग अभी तक गायब हैं. मलबे में दबे […]

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंडी के पास पठानकोट-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-154 पर शनिवार की देर रात करीब एक बजे कोटरूपी के पास भारी भू-स्खलन से दो बस समेत पूरा कस्बा ही जमींदोज हो गया. इसमें 50 लोगों की मौत होने की भी खबर है आैर कर्इ लोग अभी तक गायब हैं. मलबे में दबे लोगों को निकालने के राहत आैर बचाव कार्य जारी है. भू-स्खलन में पूरी पहाड़ी धंसने से पूरा कोटरूपी कस्बा और दो बसें मलबे में समा गये हैं. हादसे में फिलहाल मलबे के अंदर कर्इ लोगों केे दबे होने की आशंका है.

कोर्टरूपी में दो बसें रात को चाय पानी के लिए रुकी थीं. जैसे ही पहाड़ी धंसी, तो दोनों बसें भू-स्खलन की चपेट में आ गयीं. कटड़ा मनाली रूट पर जा रही बस में करीब सात यात्री सवार थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बस में कई यात्री सवार थे, जिनकी मौत हो गयी. भारी बारिश के कारण आये मलबे व पानी से यह बस करीब एक किलोमीटर नीचे बह गयी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः भू-स्खलन से बद्रीनाथ राजमार्ग बंद, 15 हजार यात्री फंसे, हृदयगति रुकने से बिहार के एक यात्री समेत दो की मौत

मंडी पठानकोट मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मंडी में रोक दी गयी है, ताकि एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो सकें. हादसा रात एक बजे के आसपास हुआ. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से तमाम आला अधिकारी मौके की तरफ रवाना हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें