15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के लिए पुलिस के पास कुछ नहीं : कन्हैया कुमार

इंदौर: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने खुलेआम दावा किया है कि उनके खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मुकदमे में अदालत में आरोप पत्र दायर करने केलिए पुलिस के पास कोई ठोस आधार नहीं है. जेएनयू परिसर में पिछले साल भारत विरोधी नारेबाजी का आरोप लगाये […]

इंदौर: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने खुलेआम दावा किया है कि उनके खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मुकदमे में अदालत में आरोप पत्र दायर करने केलिए पुलिस के पास कोई ठोस आधार नहीं है. जेएनयू परिसर में पिछले साल भारत विरोधी नारेबाजी का आरोप लगाये जाने के बाद देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे छात्र नेता ने कल रात यहां एक कार्यक्रम में कहा, असल बात यह है कि देशद्रोह के मुकदमे में मेरे खिलाफ आरोप पत्र दायर करने केलिए पुलिस के पास कुछ है ही नहीं. अगर मेरे खिलाफ इतना महत्वपूर्ण मामला है, तो पुलिस ने अब तक अदालत में आरोप पत्र दायर क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा, मैं अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं दे रहा हूं. मैं कुछ लोगों के झूठे प्रचार का पर्दाफाश कर रहा हूं.

जेएनयू में नारेबाजी का मसला केवल इसलिए खड़ा किया गया, ताकि दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत के बादशुरू हुए अहम विमर्श से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके. कन्हैया ने संसद पर हमले के जुर्म में फांसी की सजा पाने वाले अफजलगुरू की बरसी मनाये जाने के आरोपों से भी इनकार किया. 30 वर्षीय छात्र नेता ने कहा कि अगर उन्होंने सच में अफजल की बरसी मनायी होती, तो उन्हें देशद्रोह के मामले में जमानत परछोड़ा नहीं जाता.

कन्हैया ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के अच्छे दिन आयेंगे केचर्चित नारे पर सवाल उठाते हुएनरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि अच्छे दिनों के कारण देश में टमाटर और सेब एक भाव पर बिक रहे हैं तथा नागरिकों पर कर का बोझ बढाया जा रहा है.

जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने सरदार सरोवर बांध परियोजना के कारण मध्यप्रदेश में विस्थापित होने जा रहे हजारों लोगों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के साथ एकजुटता भी दिखायी.

उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में आदर्श पुनर्वास के नाम पर अस्तबल सरीखे टीन शेडों में विस्थापितों के रहने का इंतजाम किया गया है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. छात्र नेता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह संघ के लोगों को भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म और भगवा रंग पर बहस की खुली चुनौती देते हैं.

कन्हैया, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के संयुक्त जत्थे द्वारा कन्याकुमारी से हुसैनीवालां की यात्रा लॉन्ग मार्च के इंदौर पहुँचने पर इसके स्वागत समारोह में बतौर खास मेहमान शामिल हुए. स्थानीय दक्षिणपंथी संगठनों ने जेएनयू में पिछले साल कथित देशविरोधी नारेबाजी मामले के कारण दिल्ली स्थित संस्थान के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष के कार्यक्रम का विरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें