13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोटीकटवा की अफवाह से महिलाओं में खौफ गांवों में हो रहा रतजगा

हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान में फैली है यह अफवाह ऐसा कहा जाता है कि अफवाहों के सिर-पैर नहीं होते. लेकिन, अफवाह तेजी से फैलने लगे तो बड़े तबके में खौफ जरूर पैदा कर देती है. इन दिनों ऐसी ही एक अ‍फवाह ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली के गांवों में खौफ कायम कर रखा […]

हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान में फैली है यह अफवाह
ऐसा कहा जाता है कि अफवाहों के सिर-पैर नहीं होते. लेकिन, अफवाह तेजी से फैलने लगे तो बड़े तबके में खौफ जरूर पैदा कर देती है.
इन दिनों ऐसी ही एक अ‍फवाह ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली के गांवों में खौफ कायम कर रखा है. गांवों के लोगों का दावा है कि कोई रात में चुपके से आकर सो रही महिलाओं की चोटी या बाल काट दे रहा है. सच्चाई क्या है, कौन काट रहा चोटी, यह रहस्य है, क्योंकि किसी ने चोटी काटने वाले को देखा नहीं है. कई गांवों में रतजगा हो रहा है तो कई गांवों में पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है. चोटी काटने की पहली वारदात एक सप्ताह पहले राजस्थान के धौलपुर स्थित बागथर गांव में हुई.
गांव की एक महिला की रात में बाल कटे हुए मिले. फिर दूसरी वारदात शहर के वाटर वर्क्स के पास हुई. यहां एक-एक कर ऐसी पांच वारदातें हो चुकी हैं. घटना के बाद से ग्रामीण घर के बाहर लठ्ठ लेकर पहरा दे रहे हैं. घरों के मुख्य दरवाजे पर हाथ के थापे लगाये गये हैं और नीबू-मिर्च टंगे हैं.
इसके बाद हरियाणा के झज्जर, मेवात, रोहतक आदि जिले के गांवों में भी महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं हुईं. धीरे-धीरे आगरा, फिरोजाबाद और गुरुग्राम के गांवों में भी ऐसी घटनाएं सामने आयीं. अब तक हरियाणा और राजस्थान से करीब 50 ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. गुरुग्राम में आठ व मथुरा में तीन दिनों के भीतर चोटी काटने की पांच घटनाएं सामने आयी हैं.
गुरुग्राम की 28 वर्षीय रीमा देवी का कहना है कि जब उनके बाल काटे गये तो वह फोन पर गेम खेल रही थी. उसे बालों पर खिंचाव महसूस हुआ और फिर उसके बाल फर्श पर पड़े मिले. सबसे रोचक तो यह है कि पीड़ित महिलाओं में किसी को भी चोटी काटने वाला नजर नहीं आया.
जगने के बाद उनके बाल कटे हुए थे. शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव में पिंकी (15) कल रात करीब 11 बजे सो रही थी, तभी उसकी चीख सुनकर परिवार वाले उसके पास पहुंचे. परिजन के मुताबिक उन्होंने उसकी चोटी कटी पायी.
उन्होंने बताया कि जसराना क्षेत्र में हुई ऐसी ही कथित घटना में शिवानी (16) नामक लडकी की मां ने दावा किया कि बुधवार की रात किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया. जब उसने गेट पर जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था. इसी बीच, अंदर से शिवानी के चीखने की आवाज सुनायी दी. महिला ने देखा कि बच्ची के बाल कटे हैं. वर्मा ने बताया कि सूचना तो सही पायी गयी, लेकिन बच्ची की चोटी कैसे कटी, इस बारे में पक्के तौर पर कोई बात नहीं कही जा सकती.
मास हिस्टिरिया का असर : कुछ लोग इसे तांत्रिक या टोना टोटका करने वाले गिरोह का संगठित अपराध मान रहे हैं. लेकिन, विशेषज्ञों के अनुसार यह घटना मास हिस्टिरिया का परिणाम है. इन घटनाओं की रिपोर्ट करने वाली महिलाएं निश्चित तौर पर किसी आंतरिक मनोवैज्ञानिक द्वंद्वसे जूझ रही होंगी. जब वो इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनती हैं तो खुद पर ऐसा होते हुए सा अहसास करती हैं, ऐसा कभी कभी अवचेतनावस्था में भी होता है.
तेज लाइट, बेहोश और किसी ने काट लिये बाल: हरियाणा में गुरुग्राम के भीमगढ़ की 53 वर्षीय सुनीता देवी का दावा है कि एक तेज लाइट से वह बेहोश हो गयी. बाद में पता चला कि उसके बाल काट लिये गये. उसी दिन सुनीता के पड़ोस की आशा देवी पर भी ऐसा ही हमला हुआ. जोनवासा की रीना देवी पर भी गुरुवार को हमला हुआ, हमलावर िबल्ली थी.
रात में मां-बेटियों के काट लिये बाल : दिल्ली के मायापुरी में एक परिवार तीसरी मंजिल पर सो रहा था. अचानक बच्चियां उठीं और रोने लगीं. उनके बाल कटे हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
अफवाहों पर यकीन न करें लोग
पीड़ितों के मेडिकल टेस्ट में भी कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखे. किसी ने कथित हमलावरों को नहीं देखा. पीड़ितों ने सिर्फ हमलावरों की उपस्थिति को देखा या महसूस किया. हम इन मामलों की तह तक जायेंगे, लेकिन तब तक मैं लोगों से अफवाहों में यकीन नहीं करने की अपील करता हूं.
– रविंदर कुमार, प्रवक्ता, गुरुग्राम पुलिस
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel