19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मैसूर के दीवान बने थे भारत के राष्ट्रपति, जानिये कौन…?

नयी दिल्लीः बीडी जट्टी यानी बसप्पा दनप्पा जट्टी एक एेसा नाम, जो देश के पांचवें उपराष्ट्रपति रहने के साथ ही देश के राष्ट्रपति भी बने थे, लेकिन देश का आम आदमी भारत के राष्ट्रपति के तौर पर बहुत कम ही जानता है. हां, यह बात दीगर है कि देश के स्कूलों में जब बच्चों को […]

नयी दिल्लीः बीडी जट्टी यानी बसप्पा दनप्पा जट्टी एक एेसा नाम, जो देश के पांचवें उपराष्ट्रपति रहने के साथ ही देश के राष्ट्रपति भी बने थे, लेकिन देश का आम आदमी भारत के राष्ट्रपति के तौर पर बहुत कम ही जानता है. हां, यह बात दीगर है कि देश के स्कूलों में जब बच्चों को सामान्य अध्ययन या फिर नागरिक शास्त्र का विषय पढ़ाया जाता है, तो पहले बीडी जट्टी को उपराष्ट्रपति के तौर पर बताया जाता है आैर फिर कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में उनका परिचय दिया जाता है. दिलचस्प बात यह है कि अपने राजनीतिक जीवन में बीडी जट्टी मैसूर के दीवान से लेकर भारत के राष्ट्रपति पद तक के सफर को तय किया था.

इस खबर को भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव : कांग्रेस के सभी विधायकों ने डाला वोट, अब तक 242 मतों में कुल 182 मत पड़े, देखें वीडियो

दरअसल, 10 सितंबर, 1913 को कर्नाटक के बागलकोट जिले के जमखंडी तालुका के सवालगी गांव में कन्नड़िगा लिंगायत परिवार में बीडी जट्टी जन्म हुआ था आैर वे 1974 से लेकर 1979 तक भारत के पांचवें उपराष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. म्यूनिसिपल काॅरपोरेशन की राजनीति से कैरियर की शुरुआत करने वाले बीडी जट्टी 11 फरवरी, 1977 से 25 जुलार्इ, 1977 तक देश के कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर भी कार्यभार संभाला था. हालांकि, छह महीने तक ही देश के राष्ट्रपति के तौर पर काम किये थे, लेकिन आज तक देश के कम ही लोग एेसे हैं, जो बीडी जट्टी को राष्ट्रपति के तौर पर जाने जाते हैं.

म्यूनिसिपल मेंबर से की राजनीतिक कैरियर की शुरुआत

बीडी जट्टी के बारे में कहा जाता है कि 1940 के दशक में उन्होंने भारतीय राजनीति में म्यूनिसिपल मेंबर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वे 1945 में जमखंडी टाउन म्यूनिसिपल के अध्यक्ष बनाये गये थे. इसके बाद वे जमखंडी विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक बने थे आैर 1948 में जमखंडी राज्य के दीवान (मुख्यमंत्री) बनाये गये थे. आठ मार्च, 1948 को जब जमखंडी को बंबर्इ राज्य में मिला दिया गया, तो उन्होंने बंबर्इ के मुख्यमंत्री बीजी खेर की आेर से संसदीय सचिव नियुक्त किये गये थे. 1952 में आम चुनाव के बाद वे बंबर्इ सरकार की आेर से स्वास्थ्य आैर श्रम उमंत्री बनाये गये थे आैर वे बंबर्इ राज्य के पुनर्गठन तक इस पद पर बने रहे.

1961 में मैसूर भूमि सुधार समिति के बने चेयरमैन

बंबर्इ राज्य के पुनर्गठन के बाद जट्टी मैसूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित किये गये थे. गौर करने वाली बात यह भी है कि 1961 में भूमि सुधार कार्यक्रम के दौरान उन्हें भूमि सुधार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. इसके बाद वे मैसूर के मुख्यमंत्री भी बनाये गये थे. 1958 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जट्टी 1962 तक इस पद पर कायम रहे.

1968 में पुड्डूचेरी के उपराज्यपाल बने

कांग्रेस की तरफ से भारत की केंद्रीय राजनीति में बीडी जट्टी तब सक्रिय हुए जब उन्हें 1968 में पुड्डूचेरी आैर तत्कालीन पाॅन्डिचेरी के उपराज्यपाल बनाये गये. इसके बाद 1972 में उन्हें आेड़िशा आैर तत्कालीन उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया. वर्ष 1974 में उन्हें भारत के पांचवें उपराष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित किया गया. 1977 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का आकस्मिक देहांत के बाद बीडी जट्टी को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया था.

बीडी जट्टी का राजनीति कैरियर

  • 1945–48: रियासती राज्य जमखंडी राज्य के शिक्षा मंत्री
  • 1948 : रियासती राज्य के दीवान (मुख्यमंत्री)
  • 1948–52 : पूर्व के बंबर्इ राज्य के मुख्यमंत्री बीजी खेर की आेर से संसदीय सचिव बनाये गये
  • 1953–56 : बंबर्इ मोरारजी देसार्इ सरकार की आेर से स्वास्थ्य आैर श्रम उपमंत्री बनाये गये
  • 1958–62 : मैसूर राज्य के मुख्यमंत्री बने
  • 1962–68 : मैसूर सरकार में कैबिनेट मंत्री बने
  • 1968–72 : पुड्डूचेरी के उपराज्यपाल
  • 1972–74 : आेड़िशा के राज्यपाल बनाये गये
  • 1974–79 : भारत के उपराष्ट्रपति
  • 1977 : कार्यकारी राष्ट्रपति

भारत में अब तक कितने राष्ट्रपति

  • डाॅ राजेंद्र प्रसादः 26 जनवरी, 1950 से 13 मर्इ, 1962
  • डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णनः 13 मर्इ, 1962 से 13 मर्इ, 1967
  • जाकिर हुसैनः 13 मर्इ, 1967 से 3 मर्इ, 1969
  • वराहगिरी वेंकट गिरिः 3 मर्इ, 1969 से 20 जुलार्इ, 1969 (कार्यवाहक राष्ट्रपति)
  • मुहम्मद हिदायतुल्लाहः 20 जुलार्इ, 1969 से 24 अगस्त, 1969 (कार्यवाहक राष्ट्रपति)
  • वराहगिरि वेंकट गिरिः 24 अगस्त, 1969 ये 24 अगस्त, 1974
  • फखरुद्दीन अली अहमदः 24 अगस्त, 1974 से 11 फरवरी, 1977
  • बीडी जट्टीः 11 फरवरी, 1977 से 25 जुलार्इ 1977 (कार्यवाहक राष्ट्रपति)
  • नीलम संजीव रेड्डीः 25 जुलार्इ, 1977 से 25 जुलार्इ, 1982
  • ज्ञानी जैल सिंहः 25 जुलार्इ, 1982 से 25 जुलार्इ, 1987
  • रामास्वामी वेंकटरमनः 25 जुलार्इ, 1987 से 25 जुलार्इ, 1992
  • शंकर दयाल शर्माः 25 जुलार्इ, 1992 से 25 जुलार्इ, 1997
  • केआर नारायणनः 25 जुलार्इ, 1997 से 25 जुलार्इ, 2002
  • एपीजे अब्दुल कलामः 25 जुलार्इ, 2002 से 25 जलार्इ, 2007
  • प्रतिभा पाटिलः 25 जुलार्इ, 2007 से 25 जुलार्इ, 2012
  • प्रणब मुखर्जीः 25 जुलार्इ, 2012 से अब तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें