श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के नुनवान आधार शिविर के समीप पहलगाम का बाजार श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को बंद रहा. बहरहाल, अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर पारंपरिक मार्ग पर पहलगाम बाजार के जरिये गुजरने वाली यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहलगाम पर्यटक रिजॉर्ट में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले के विरोध में पूरी तरह से बंद हैं.
इस खबर को भी पढ़ेंः अमरनाथ आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा, पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया
इसके पहले मंगलवार को कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, ट्रैवल एंड टूरिज्म प्लेयर्स समेत कई व्यापारिक संस्थानों और सिविल सोसायटी समूहों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले के विरोध में मौन मार्च निकाला था. इसके साथ ही, अलगावादियों की पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जेकेएलएफ समेत अन्य संगठनों ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोग कश्मीरियों के दोस्त नहीं है.
कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बस पर सोमवार शाम को आतंकवादियों ने हमला कर दिया गया था, जिसमें छह महिलाओं समेत सात अमरनाथ श्रद्धालु मारे गये और 21 अन्य घायल हो गये थे. यह हमला तब हुआ, जब वे 12,756 फुट की ऊंचाई पर हिमालय में स्थित गुफा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के बाद श्रीनगर से जम्मू की ओर लौट रहे थे.