10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल तक नहीं बढ़ेंगे खाद्यान्न के दाम, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का एलान

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने खाद्य कानून के तहत राशन की दुकानों के जरिये बेचे जाने वाले खाद्यान्न का मूल्य और एक साल तक नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. यूपीए शासन के दौरान वर्ष 2013 में पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत अनाज के दाम में हर तीन साल बाद समीक्षा […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने खाद्य कानून के तहत राशन की दुकानों के जरिये बेचे जाने वाले खाद्यान्न का मूल्य और एक साल तक नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. यूपीए शासन के दौरान वर्ष 2013 में पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत अनाज के दाम में हर तीन साल बाद समीक्षा का प्रावधान है.

फिलहाल इस कानून के तहत सरकार देश में 81 करोड़ लोगों को एक से तीन रुपये किलो के भाव पर अनाज उपलब्ध करा रही है. इससे सरकारी खजाने पर सालाना 1.4 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है.

खाद्य सुरक्षा के क्रियान्वयन में हो रही अनियमितता

खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएफएसए के तहत एक और वर्ष के लिए खाद्यान्न की कीमत नहीं बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला किया है.’ उन्होंने लिखा है कि कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला करके सरकार ने वंचित वर्ग की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता दिखायी है.

सरकार देश भर में फैली पांच लाख राशन की दुकानों के जरिये हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज सस्ती दर पर आपूर्ति कर रही है. इसके तहत चावल तीन रुपये किलो, गेहूं दो रुपये तथा मोटा अनाज एक रुपया किलो की दर से उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

झारखंड में पहली जून से लागू होगा खाद्य सुरक्षा कानून

खाद्य सुरक्षा कानून नवंबर 2016 से देश भर में लागू किया गया है. पासवान ने हाल ही में कहा था कि आनेवाले समय में सरकार का ध्यान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पंजीकृत गरीब लोगों को ‘पोषण सुरक्षा’ देने पर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें