नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ की. एक के बाद एक किये गये कई ट्वीट में शॉटगन ने लिखा है कि आडवाणी का दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने लिखा, आडवाणी जी ने महानता दिखायी है और साबित कर दिया कि उनका दिल […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ की. एक के बाद एक किये गये कई ट्वीट में शॉटगन ने लिखा है कि आडवाणी का दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने लिखा, आडवाणी जी ने महानता दिखायी है और साबित कर दिया कि उनका दिल सोने का है.
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन में शामिल होकर उन्होंने यह साबित कर दिया. पूरी दुनिया कहती है, संस्थापक सदस्यों में से एक लालकृष्ण आडवाणी पूरी तरह से पार्टी के प्रति समर्पित हैं, जब वह नामांकन में शामिल होने पहुंचे तो उनके चेहरे पर कोई निराशा नहीं थी और ना ही लग रहा था कि वह असहज महसूस कर रहे हैं. हम उनकी महानता को सलाम करते हैं. उनकी सोच और समझ उच्च स्तर की है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही पार्टी के अंदर और बाहर से आवाज उठने लगी थी कि राष्ट्रपति के रूप में लालकृष्ण आडवाणी को ही चुना जायेगा. उम्मीदवार के ऐलान के वक्त भी लालकृष्ण आडवाणी समेत कई लोगों के नाम चल रहे थे लेकिन अचानक रामनाथ कोविंद के नाम पर फैसला हुआ.