नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पैर की हड्डी टूट गयी है, इसके बारे में उनके एक करीबी सहयोगी ने जानकारी दी.बतायाजाता है कि रविवार की सुबह अपने आधिकारिक निवास पर सैर करते वक्त 65 वर्षीय राजनाथ सिंह का टखना मुड़ गया.
इसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके पैर की हड्डी फैक्चर हो गयी है. राजनाथ के बायें पैर में ये फैक्चर हुआ है. डॉक्टरों ने पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया है. प्लास्टर चढ़ाने के कुछ देर बाद ही उन्हें निवास पर ले आया गया है. जहां वो फिलहाल आराम कर रहे हैं.
हालांकि रविवार को ही राजनाथ ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने और किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने की अपील की.
उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से कहा कि हिंसा से उन्हें कभी कोई समाधान खोजने में मदद नहीं मिलेगी और उन्हें शांति के साथ रहना चाहिए. यही नहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की और वहां के मौजूदा हालात पर चर्चा की.