15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 crore वैक्सीनेशन ऐतिहासिक, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कही ये बड़ी बात…

डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एक अरब वैक्सीन की डोज का दिया जाना उन लोगों को भी प्रोत्साहित करेगा जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाया है. यह उपलब्धि साबित करती है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है.

भारत ने आज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ते हुए एक अरब कोविड वैक्सीन की खुराक पूरी कर ली है. इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए एम्स के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह क्षण इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि वैक्सीन की सभी खुराकें देश में निर्मित हैं.

डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एक अरब वैक्सीन की डोज का दिया जाना उन लोगों को भी प्रोत्साहित करेगा जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाया है. यह उपलब्धि साबित करती है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भारतीय किसान यूनियन ने कहा- हम बाॅर्डर खाली नहीं कर रहे…

कोविड वैक्सीन की सौ करोड़ की खुराक पूरी होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्‌वीट किया कि आज का दिन ऐतिहासिक है. सभी देशवासियों को बधाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया है. इस उपलब्धि के पीछे भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना है. इस उपलब्धि को हासिल करने के मौके पर प्रधानमंत्री राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और टीकों के समतामूलक वितरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई.

इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक गीत और एक फिल्म जारी किया. जिसमें दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने के पीछे के प्रयासों को दर्शाया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel