19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना का कहर : कई कर्मचारी समेत 10 जज पाए गए पॉजिटिव, कामकाज प्रभावित

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 32 जजों में से अब तक 10 जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि कोरोना का वायरस अब भारत की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के सुप्रीम कोर्ट में कई कर्मचारी समेत 10 जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कोरोना महामारी के संक्रमण ने सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को काफी प्रभावित कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के संक्रमित होने की दर 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. हल्के लक्षण वालों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है. चीफ जस्टिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 32 जजों में से अब तक 10 जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट में दो संक्रमित जजों (जस्टिस के एम जोसेफ और पीएस नरसिम्हा) ने निगेटिव होने के बाद फिर से काम करना शुरू कर दिया है. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के आठ जज कोरोना से संक्रमित हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डॉ श्यामा गुप्ता के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से गठित मेडिकल एक टीम सुप्रीम कोर्ट के संक्रमित न्यायाधीशों और कर्मचारियों की चिकित्सा आवश्यकताओं की देखभाल के लिए लगभग चौबीसों घंटे काम कर रही है. हर दिन करीब 100-200 आरटी-पीसीआर जांच कर रही है. संक्रमण दर लगातार 30 फीसदी के आसपास है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में लगभग 1500 कर्मचारियों में से अब तक 400 ने अब तक महामारी की तीसरी लहर में अपना टेस्ट कराया है.

Also Read: Coronavirus: कभी खत्म नहीं होगा कोरोना, WHO ने दी चेतावनी, कहा- बन जाता है पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में सीजीएचएस केंद्र में पांच डॉक्टरों में से तीन ने पॉजिटिव टेस्ट कराया है. उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है. इससे डॉ श्यामा गुप्ता की टीम पर दबाव बढ़ गया है. पिछले 9 जनवरी को चार न्यायाधीशों ने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. इसके बाद करीब एक हफ्ते के अंदर संक्रमित जजों की संख्या दोगुनी हो गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel