ePaper

मुजफ्फरपुर के 38 गांवों से होकर गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे, बंगाल से होगा सीधा कनेक्शन, देखिए गांवों के नाम

15 Dec, 2025 8:39 pm
विज्ञापन
Raxaul-Haldia-Greenfield-Expressway

रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (सांकेतिक फोटो)

Raxaul-Haldia Greenfield Expressway: रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कवायद तेज होने से मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात मिली है. जिले से करीब 50 किलोमीटर गुजरने वाला यह सिक्स-लेन एक्सप्रेसवे तेज कनेक्टिविटी देगा.

विज्ञापन

Raxaul-Haldia Greenfield Expressway: रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. यह परियोजना मुजफ्फरपुर जिले के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है, जो इसे उसका पहला सिक्स-लेन हाईवे देगी. जिले में यह एक्सप्रेसवे करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

एक्सप्रेसवे जिले के पांच प्रखंड के 38 गांव से गुजरेगी. इसमें मीनापुर के 5, औराई के 3, बोचहां के 13 और गयाघाट व कटरा के 17 गांव आते है. यह जिले से होकर लगभग 50 किलोमीटर तक गुजरेगा. एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह एक्सप्रेस वे न केवल जिले को हल्दिया पोर्ट तक तेज कनेक्टिविटी देगा. बल्कि यह नेपाल सीमा तक आवागमन को भी सुगम बनाएगा. 50 किलोमीटर तक सिक्स लेन हाईवे बनने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. एक्सप्रेसवे मुजफ्फरपुर को उसका पहला सिक्स-लेन की सुविधा देगा.

मुजफ्फरपुर से सीधे कनेक्ट होगा बंगाल

इस सिक्स-लेन एक्सप्रेस वे के बनने से रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक की यात्रा का समय वर्तमान के लगभग 19-20 घंटे से घटकर लगभग 10-11 घंटे हो जाएगा, जिससे व्यापार और आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी. इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी नेपाल बॉर्डर (रक्सौल) और प्रमुख बंदरगाह हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से सीधे तौर पर हो जाएगी.

मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. वर्तमान के लगभग 15 घंटे का सफर घटकर मात्र 8 घंटों में पूरा होने की संभावना है. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की औसत गति 100-120 किमी प्रति घंटा तक रखी जा सकेगी.

एक्सप्रेस वे रक्सौल से पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर (मीनापुर व औराई से ), समस्तीपुर (ताजपुर, मुसरीघरारी, दलसिंहसराय), बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका से गुजरेगा. जिसके बाद यह सीधे हल्दिया तक जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

मीनापुर: गौरीगामा, टेंगराहां गोसाइपुर, मजतिस माधेा उरफ छपरा, रामपुर हरि मदारीपुर कर्ण
बोचहां: मोहबंगपुर, जगन्नाथपुर, तालपुर, बरहेटा गंगा राम, नाजीरपुर, बाजीतपुर रामदास, बरहेटा बल्लभ, तुरकी, तलोना, बलिया, इंद्रगजीत उन्सर
गायघाट: बोआरीडीह, तालबोआरी, चिरैता, कोठिया, मैठी, बेरुआ, धुबौली सूबे, धुबौली पियार भेता, धुबौली तखमी, ककरिया, गोदनपट्टी, लोहबंदरा, चांदपुरा, बांद्रा, मुन्नी बैंगरी, केवटसा, सकरीमन

इसे भी पढ़ें: एलाइनमेंट बदला, अब किशनगंज में 72 किमी तक गुजरेगा सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, देखिये लेटेस्ट अपडेट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें