13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य प्रदेश: मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो…कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल

कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि मोदी जी आ जाएं और उनके ऊपर कोई हो, वो भी आ जाएं, नड्डा जी (भाजपा प्रमुख) आ ही रहे हैं, चल रहा है. मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ सकते हैं.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे के पहले उनके दिवंगत पिता का जिक्र किया जिसके बाद से राजनीति गरम है. सत्तारूढ़ भाजपा ने यादव पर ‘‘निम्न स्तर की मानसिकता’’ रखने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल से देश के 10 लाख बूथों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री के प्रदेश के आगामी दौरे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि मोदी जी आ जाएं और उनके ऊपर कोई हो, वो भी आ जाएं, नड्डा जी (भाजपा प्रमुख) आ ही रहे हैं, चल रहा है. मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. यादव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे जब उन्होंने उक्त बातें कही.

टिप्पणी दर्शाती है निम्न स्तर की मानसिकता

इस टिप्पणी पर यादव की आलोचना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव द्वारा की गयी टिप्पणी उनकी निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाती है… यह कांग्रेस की संस्कृति और उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ को दिखाती है. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के गौरव हैं और देश के नागरिकों के स्वाभिमान भी. कांग्रेस सबसे निम्नतम स्तर पर जा रही है. जब वह जमीनी स्तर पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री के साथ प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ है तो वह अभद्र और असंस्कृत भाषा का प्रयोग करने पर उतर आयी है.


यादव ने राजनीतिक शालीनता की सारी हदें पार की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यादव ने राजनीतिक शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी ‘‘प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता के नाम राजनीतिक विवाद में घसीटने’’ को लेकर यादव पर निशाना साधा और इसे देश के 140 करोड़ नागरिकों का अपमान बताते हुए कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा. गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यादव की टिप्पणी दर्शाती है कि कांग्रेस नेता ‘पूरी तरह से असंस्कृत’ हो गये हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel