दलित परिवार पर जानलेवा हमला व लूटपाट, तीन गंभीर

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोकला गांव में शनिवार सुबह एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला और लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आयी है.
मुरलीगंज. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोकला गांव में शनिवार सुबह एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला और लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पवन मुखिया (55) के घर में घुसकर पांच-छह हमलावरों ने लोहे के रॉड और लाठी से हमला कर दिया. हमले में पवन मुखिया के सिर में गंभीर चोट आयी, जबकि उनके पुत्र नवास मुखिया के दोनों हाथ तोड़ दिये गये. पवन मुखिया की पुत्रवधू ममता देवी के साथ मारपीट कर अर्द्धनग्न कर दिया गया और उनका मोबाइल व सोने की बालियां (कीमत करीब 22 हजार रुपये) छीन ली गयीं. पवन मुखिया की जेब से पांच हजार रुपये भी लूट लिए. पीड़ित ने सुनील यादव, नारायण यादव, राजेश यादव, गांगो यादव, कंचन देवी और मनसब यादव पर नामजद आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




