बेतला. बेतला नेशनल पार्क के मुख्य गेट के आसपास इन दोनों पालतू जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गाय, बैल सहित अन्य मवेशी बीच सड़क पर ही खड़े रहते हैं. अचानक से कोई वहां जब पहुंचता है तो तीखे मोड़ पर खुद को नहीं संभाल पाते हैं जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है. अब तक कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. राहगीरों ने कहा कि सड़क पर मवेशी रहने से काफी परेशानी होती है. अभी खेती का सीजन है और ऐसे में जानवरों को खुला छोड़ने से खेत चरने की भी संभावना रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

