14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूमंगरदाहा से पिस्टल व जिंदा गोली के साथ युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के न्यूमंगरदाहा ट्रांस्पोर्टिंग रोड के निकट एक युवक आबिद हुसैन पिस्टल व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार

पिपरवार. पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के न्यूमंगरदाहा ट्रांस्पोर्टिंग रोड के निकट एक युवक आबिद हुसैन (20) को 7.65 एमएम पिस्टल व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी न्यूमंगदाहा गांव का रहनेवाला है. टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यूमंगदाहा ट्रांस्पोर्टिंग रोड के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. उनके पास हथियार भी है. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित कर 31 अगस्त की रात न्यूमंगरदाहा ट्रांस्पोर्टिंग रोड के पास से पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अन्य अपराधी अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. युवक का किसी उग्रवादी संगठन के साथ संबंधों के जवाब में श्री बरवार ने बताया कि अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. लेकिन इनका क्रिमिनल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे अपराधी लोगों से रंगदारी वसूली में लिप्त होते हैं. छापामारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार, अनि अभिमन्यु कुमार, संजय कुमार व थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel