23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. नगर परिषद क्षेत्र निवासी सिकंदर साह के पुत्र राकेश कुमार की अचानक बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस हादसे से पूरा इलाका गमगीन है और मृतक के घर में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि गुरुवार शाम तेज करंट की चपेट में आने से वे मौके पर ही बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया. लेकिन गंभीर झुलसने के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ राकेश कुमार अपने पीछे पत्नी, एक चार माह का बेटा और दो साल की बेटी छोड़ गये हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वहीं पति की असमय मौत ने पत्नी व बच्चों को बेसहारा कर दिया है. घर का माहौल चीख-पुकार और मातमी सन्नाटे में बदल गया है. घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel