कोलकाता . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत की 32वीं वाहिनी के बानपुर सीमा चौकी के जवानों ने नदिया में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर सोने की तस्करी को नाकाम कर दिया है. जवानों ने बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सोना की तस्करी के दौरान एक युवक को पकड़ा. उसके कब्जे से सोने के छह बिस्कुट बरामद किये गये, जिनका वजन करीब 719.2 ग्राम है. जब्त सोने के बिस्कुटों की कीमत लगभग 80.55 लाख रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत मंगलवार को बीएसएफ की 32वीं वाहिनी को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बानपुर इलाके में भारी परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानो ने निगरानी और बढ़ा दी थी. इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दोनों ओर चार लोगों को संदिग्ध गतिविधि देखी. बांग्लादेश की ओर से दो लोगों ने एक पैकेट भारतीय सीमा में फेंकेा, जिसे भारतीय सीमा में खड़े दो लोग लेने के लिए आगे बढ़े. बीएसएफ के जवान उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े. एक युवक पकड़ लिया गया, लेकिन अन्य भागने में कामयाब रहा. अभियान में प्लास्टिक के दो पैकेट बरामद किये गये, जिनमें सोने के बिस्कुट रखे थे. घटनास्थल से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. जब्त किये गये सोने के बिस्कुटों और गिरफ्तार युवक को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

