शिवहर: शिवहर जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा सह चुनाव प्रक्रिया रविवार को स्थानीय जीरोमाइल चौक स्थित जय रेस्ट हाउस में संपन्न किया गया.चुनाव प्रक्रिया एवं इससे संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार के साथ बिहार क्रिकेट संघ पटना द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मानवेन्द्र नाथ त्रिवेदी की उपस्थित में वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह प्रशांत ने की. जबकि सचिव नवीन कुमार ने पिछले सत्र का पूरा लेखा आम सभा में प्रस्तुत किया गया. बैठक में शिवहर जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत पूर्ण सदस्यों ने भाग लिया तथा वार्षिक आम सभा के पश्चात् चुनाव प्रक्रिया अंतर्गत चुनाव पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय द्वारा निर्विरोध निर्वाचित कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी. इस अवसर पर चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तय समय सीमा में प्रत्येक पद के लिए एकल नामांकन होने के कारण यह चुनाव निर्विरोध रहा है.जिसमें शिवहर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में यश नंदन सिंह को अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा को उपाध्यक्ष, ज्योति कुमारी को सचिव, इन्द्र मोहन दिवाकर को संयुक्त सचिव एवं अनिल कुमार झा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गये है.वही चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार एवं बिहार क्रिकेट संघ द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक डॉ. मानवेन्द्र नाथ त्रिवेदी द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष यश नंदन सिंह ने बताया कि जल्द ही कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक बुलाई जाएगी.जिसमें आगामी सत्र के क्रिकेट का कैलेंडर प्रकाशित किया जाएगा.जबकि कार्यक्रम से पूर्व जिला क्रिकेट संघ द्वारा चुनाव पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय को बुके देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बैठक में उपस्थित क्लब सदस्यों सुरेश सिंह, रामकृष्ण कुमार, कौशल किशोर तिवारी, मो महफूज आलम, मनीष कुमार मिश्रा, सुधांशु चौहान, अमित कुमार समेत अन्य लोगों द्वारा निर्वाचित सदस्यों को फूलमाला पहनाकर कर अभिनंदन किया गया.निवर्तमान सदस्यों द्वारा भी नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों को बधाई दी गयी और जिले में क्रिकेट के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया. साथ ही वार्षिक आम सभा सह चुनाव में विशेष रुप से आमंत्रित सदस्यों में पूर्व क्रिकेटर एवं जिला पैनल के सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी अंपायर संजय श्रीवास्तव, युवा अंपायर प्रिंस सिंह, वरिष्ठ क्रिकेटर एवं जिला क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन श्री लोकनाथ मिश्र समेत दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

