फुसरो, झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो में बुधवार को पोक्सो एक्ट व मानव तस्करी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या दीपा कुमारी ने की. मुख्य अतिथि बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने कहा कि देश में मानव तस्करी की समस्या गंभीर होती जा रहा है. जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है. बच्चों के यौन शोषण और मानव तस्करी से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना जरूरी है. कॉलेज की छात्राओं को महिला अत्याचारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है. इससे पूर्व छात्राओं को काॅलेज परिसर, घर और कॉलोनी को साफ रखने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर सविता कच्छप, डॉ रेणु मिश्रा, स्वीटी कुमारी, फरहा नाज, विद्या कुमारी, सुनीता कुमारी, सुरेखा कुमारी, मंजू कुमारी, अर्चना कुजूर, चंदा सिन्हा, रूबी घोषाल आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

