प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान खुलने को लेकर मोहल्ले के महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने कहा कि ऐसे स्थान पर शराब की दुकान व्यवसाय नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा के साथ विश्वासघात है. सरकार वह जिला प्रशासन को इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए यहां पर बस स्टॉप होता है. सुबह में महिलाएं बच्चों को छोड़ने आती है. शराब दुकान खोलने के बाद इस इलाके के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. स्टेशन रोड के नाम पर शराब दुकान आवंटित है, लेकिन बेलवाटिका चौक पर खोला गया है, जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व के लिए र महिलाओं की गरिमा और बच्चों की सुरक्षा से ऊपर रखा जाता है. तो इसका असली कीमत पूरा समाज चुकाता है. प्रशासन से आग्रह करते हैं कि देर होने से पहले कदम उठाये. मंजू कुमारी चंद्रा ने कहा कि यह शराब दुकान बिल्कुल अवैध है. यह चौक स्कूली बच्चों का स्टॉपेज है, हजारों बच्चे आते जाते हैं. यहां यह दुकान अनुचित है. रागिनी वर्मा ने कहा कि शराब सिर्फ घर बर्बाद करती है और इस चौराहे पर यह दुकान सर्वथा अनुचित है इसका विरोध जायज है. संध्या अग्रवाल ने कहा कि हमारी बच्चियां स्कूल, ट्यूशन के लिए जाती हैं. महिलाएं सब्जी लेने चौक पर निकलती है. शराब दुकान खुलने से हमलोग भयभीत हैं. चौक निवासी कृष्णा प्रिया ने कहा कि सामने मेरा घर है ,बच्चे सवाल कर रहे हैं कि किस चीज की दुकान है. इससे हमारे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. रंगोली वस्त्रालय की संचालिका ने कहा कि यह संभ्रांत लोगों का मुहल्ला है यहां ऐसी दुकान खुलना बेहद शर्मनाक और चिंतनीय है. सभी महिलाओ ने मिलकर शराब दुकान बंद करने को लेकर नारेबाजी की. कहा कि इस चौक से शराब दुकान नही हटाया जाता, तो विरोध जारी रहेगा. मौके पर सीटू गुप्ता, संजू देवी, रींकी देवी, अनिता अग्रवाल, किरण देवी ,अर्चना, सुमित्रा देवी, स्वींकल देवी, अंकिता वर्मा, अमिता अग्रवाल,कृष्णाप्रिया, मंजू कुमारी, सुलेखा खातून, सुषमा अग्रवाल, रागिनी वर्मा, कविता कुमारी, सुनिता देवी, अनु देवी, अमृता, पूनम देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

