जानकीनगर. ससुराल में एक 35 वर्षीय महिला की फंदे से लटकी लाश मिली. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे.फोरेंसिक टीम की जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया भेजा है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया गया कि मृतका सीता देवी 35 वर्षीय पति बिजय मल्लाह नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड 02 मधुवन गोरियारी निवासी थी. मृतिका की मां सुनीता देवी पति बिन्देश्वरी मुखिया ग्राम मुरली चकला थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा ने जानकीनगर में लिखित आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2008 अपनी पुत्री की शादी की थी. बीती रात दो बजे में उसके ससुराल से फोन आया कि मेरी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका के गला पर जख्म के निशान भी पाये गये थे. इस बाबत जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया है. फोरेंसिक टीम ने जांच -पडताल कर सैंपल एकत्रित कर लिया है. मृतका के मायकेवालों के लिखित आवेदन के आधार पर जानकीनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

