महनार. महनार थाना क्षेत्र के वार्ड चार खरजम्मा निवासी विश्वनाथ राय, पिता गजाधर राय ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके मोबाइल नंबर को ठगों ने चुनाव आयोग का अधिकारी बनकर फर्जी तरीके से दूसरे नाम पर चालू कर लिया और इसके बाद उनके बैंक खाते से राशि भी निकाल ली गयी. पीड़ित के अनुसार 20 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात काॅल आया. काॅल करने वाले ने खुद को चुनाव आयोग का अधिकारी बताते हुए बातचीत की और उसी नंबर पर ओटीपी भेजकर साझा करने का दबाव बनाया. थोड़ी ही देर बाद उनका मोबाइल नंबर अचानक बंद हो गया. जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि ठगों ने उनके नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर सक्रिय करा लिया है. नंबर बदलते ही ठगों ने उस सिम से जुड़े बैंक खाते व आधार से छेड़छाड़ की और कुछ राशि की निकासी भी कर ली. विश्वनाथ राय ने बताया कि इस ठगी से वे आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से परेशान हैं. इन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और उनकी निकाली गई 48 सौ रुपये की राशि वापस दिलाई जाए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित का आवेदन लेकर सनहा दर्ज किया गया है. मामले की सूचना साइबर सेल को भी दी जाएगी. इधर, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि महनार और आसपास के इलाके में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कभी एटीएम क्लोनिंग, तो कभी मोबाइल नंबर को फर्जी तरीके से दूसरे नाम पर चालू कर अपराधी आमलोगों को शिकार बना रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से कड़े कदम उठाने और व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

