साहिबगंज. साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इंडोर गेम्स 2025 का समापन शनिवार रात्रि को जिला स्टेडियम के सभागार में हुआ. समापन समारोह में उपायुक्त हेमंत सती ने बालक एवं बालिका वर्ग के 10 से 17 वर्ष आयु समूह के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी पवन कुमार एवं डीसी साहिबगंज ने विजेताओं को नकद पुरस्कार भी प्रदान किये. बालक वर्ग में विनायक शर्मा ने प्रथम स्थान, आयुष्मान राज ने द्वितीय स्थान एवं आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में खुशी कुमारी प्रथम, माही कुमारी द्वितीय एवं पल्लवी गुहा राज तृतीय स्थान पर रहीं. 18 वर्ष से ऊपर के पुरुष डबल वर्ग में डीसी हेमंत सती और आदित्य कुमार की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रवि अभिषेक एवं मोहन कुमार की जोड़ी उपविजेता रही. डीसी हेमंत सती ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही जिला खेल पदाधिकारी पवन कुमार, जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी एवं जिम ट्रेनर को सफल आयोजन हेतु बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना के विकास के लिए आवश्यक हैं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

