आरा
. मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में प्रगति यात्रा के क्रम में संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर के बांध पर सड़क निर्माण की महत्वपूर्ण घोषणा की गयी थी. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार उक्त घोषणा को अमल में लाते हुए संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर के बांध पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर स्थानीय ग्रामीणों, किसानों एवं यात्रियों को आवागमन में अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी, व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग सुनिश्चित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

