छपरा. राजद नेता सुनील राय ने मौना चौक से लेकर मेवा लाल चौक सेक्शन में डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों से मुलाकात की. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से सीधे बात कर कड़ा अल्टीमेटम दिया कि तुरंत जलजमाव और फैले मिट्टी की सफाई करायी जाए. अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. लोगों ने बताया कंपनी की मनमानी और भारी अनियमितताओं के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलजमाव और मिट्टी का अंबार बड़ी समस्या बन गया है. लोगों का कि घर से निकलना तक दूभर हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि लंबे समय से काम अधूरा पड़ा है. जिससे सैकड़ों लोगों का रोजगार पूरी तरह ठप्प हो गया है. ग्राहकों की आवाजाही बंद हो चुकी है और त्योहारों के समय में व्यापार पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. लोगों का कहना है कि अगर स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं हुआ तो दुर्गा पूजा का आयोजन भी पूरी तरह प्रभावित हो जायेगा. इस अवसर पर छपरा व्यापार संघ के अध्यक्ष अनित कुमार उर्फ सोनू कुमार, कोषाध्यक्ष गुरु बच्चन गुप्ता, महामंत्री प्रेम कुमार, मंत्री केदार जी वकील साहेब व गौरव कुमार (बासु जी), उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व राज नारायण प्रसाद तथा संरक्षक विजय (मुनी जी), राजेन्द्र प्रसाद, मदन मोहन सिंह और रामचंद्र जी सहित अन्य पदाधिकारी समेत दुर्गा पूजा समिति के गंगोत्री प्रसाद, ददन प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

