तरैया
. प्रखंड की नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य कुंदन कुमार चौधरी का रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया. वे नस की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. कुंदन की शादी मात्र चार महीने पहले अप्रैल में हुई थी. उनके असामयिक निधन से पत्नी ज्योति कुमारी, मां कलावती देवी और छोटे भाई रंजन चौधरी समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुंदन घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. इसकी जानकारी मिलते ही तरैया प्रखंड कार्यालय से प्रखंड नाजिर राजीव कुमार पहुंचे. वहीं, नारायणपुर मुखिया अमित कुमार, सरपंच राजबल्लम साह, पूर्व बीडीसी नागेंद्र प्रसाद, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राणा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

