डी 19
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में 6 दिसंबर को व्याख्यान होगा. इसे अंबेडकर जयंती आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. कुलानुशासक डॉ वीएस राय की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. आयोजन समिति के संयोजक, उप कुलसचिव डॉ विनोद बैठा ने बताया कि मुख्य व्याख्यान के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से अंबेडकर विचारों के विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. बैठक में पूर्व उप कुलसचिव उमाशंकर दास, सिंडिकेट सदस्य डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ विजय, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ कुसुम, डॉ ललित किशोर, उमा पासवान, गौरव उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

