गोपालगंज. आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. अब सरकारी स्कूलों में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. विद्यार्थियों को वोट के महत्व और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. स्कूली बच्चों की ओर से जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा मतदान विषय पर प्रश्नोत्तरी, रंगोली, भाषण समेत कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किये हैं. सोमवार को शिक्षा विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीइओ योगेश कुमार ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है. स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने हैं. इसके लिए अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें. विद्यार्थियों से यह भी अपील की जा रही है कि वे कार्यक्रमों में मिली जानकारी अपने तक सीमित न रखें बल्कि उसे अभिभावकों और आसपास के मतदाताओं तक भी पहुंचाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

