डी-15 खेल से निखरेगी छात्रों की एकाग्रता योग, ध्यान कक्ष व फिटनेस जोन बनाया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के पीजी भौतिकी विभाग में छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पहल हुई. कुलपति ने विभाग में नवनिर्मित डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स एंड वेलनेस सेल का उद्घाटन किया. इसके माध्यम से अब विज्ञान के छात्र लैब के साथ-साथ खेल के मैदान में भी कौशल दिखा सकेंगे. नवनिर्मित स्पोर्ट्स सेल में छात्रों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें इंडोर बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट तथा टेबल टेनिस की सुविधा होगी. छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के दृष्टिगत विशेष योग व ध्यान कक्ष के साथ ही फिटनेस जोन भी बनाया गया है. भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो संगीता सिन्हा, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो संजय सहित प्रो नवेदुल हक, प्रो ललन झा, डॉ सर्वेश दुबे, डॉ पिनाकी लाहा व विभाग के वरीय प्राध्यापक व छात्र मौजूद रहे. बताया कि इस पहल से विवि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

