यूजीसी ने जारी किया निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार के विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह (विजिलेंस अवेयरनेस वीक) मनाया जायेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस संबंध में सभी शिक्षण संस्थानों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से आग्रह किया है कि वे इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन करें. बीआरएबीयू सहित राज्य के विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में सप्ताह भर चलनेवाले कार्यक्रमों का शेड्यूल भी शामिल है. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के महत्त्व के प्रति जागरूक करना है, ताकि शिक्षण संस्थानों में पारदर्शिता व नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सके. विश्वविद्यालय प्रशासन अब इस जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं व संगोष्ठियों की योजना बनाने में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

