22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरब्रिज निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप गेट नंबर 29 नवीनगर-बारुण पथ में ओवरब्रिज निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया

नवीनगर. नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप गेट नंबर 29 नवीनगर-बारुण पथ में ओवरब्रिज निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. सरपंच राकेश सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री हरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह, युवा नेता मनीष सिंह, भाजपा अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष विरेन्द्र राम, समाजसेवी दिनबंधु धर्मराज, जदयू नेता विजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, नरेश सिंह, लक्ष्मण राम, बिगन राम, भोला सिंह, दिवाकर सिंह आदि लोगों ने कहा कि सड़क को काटकर अपने कैंपस में मेटेरियल को रख दिया गया है और रोड पर गड्ढ़ा है. बारिश होने पर सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. इस सड़क से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है. स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रत्येक दिन घटना-दुर्घटना होते रहती है जिससे जान माल का खतरा बना रहता है. सारा मिट्टी रोड पर रखा है. ठेकेदार द्वारा डायवर्सन रोड का निर्माण नहीं किया गया है. बरसात का मौसम है. धूप निकल जायेगा, तो ठीक हो जायेगा. इस पर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने सही से निर्माण कार्य नहीं किये जाने पर काम को बंद करने और आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साइड इंचार्ज सुमित कुमार की माने तो इसी वर्ष अप्रैल में बलवंत कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य का शुभारंभ किया गया है. वर्ष 2027 तक कार्य को पूरा कर लेना है. बिहार राज्य पुल निगम द्वारा 40 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जा रहा है. 740 मीटर लंबाई और 22 मीटर चौड़ाई में लगभग ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. वर्षा के कारण कार्य प्रभावित हो जाता है. कार्य में अनियमितता नहीं बरती जा रही है. डायवर्सन में कार्य के कारण आवागमन बाधित होता है. सड़क के गड्ढो को भर दिया जायेगा. इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel