ग्रामीणों ने कहा, वोट लेने के बाद कोई झांकने तक नहीं आते कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत के वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों ने सड़क ऊंचीकरण की मांग को लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया. ग्रामीणों ने कहा, यह वार्ड महादलित समुदाय की बस्ती है. उनकी सबसे बड़ी समस्या खराब सड़क है. सड़क में सालों भर पानी जमा रहता है. ग्रामीणों को कई बीमारियां हो जाती है. मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. पानी जमा रहने से दुर्गंध भी उठने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन इस वार्ड में हुआ था. उस समय कई योजनाओं की शुरुआत कर दी गयी. नाला निर्माण भी शामिल है. लेकिन वास्तविक जरूरत सड़क ऊंचीकरण की थी. जिस पर कोई काम नहीं हुआ. नाला निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने विरोध भी दर्ज कराया था. नाले के निर्माण से उनकी समस्या खत्म नहीं होने वाली थी. नाले का निकास कहीं नहीं है. वार्ड सदस्य कुमार ऋषि, वार्ड सचिव आलोक झा, झुनकी देवी, चंपा देवी, नागो ऋषि, कैलू ऋषि समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के वक्त बड़े नेता आकर आश्वासन तो देते हैं. चुनाव बाद कोई ध्यान नहीं देता. अब ग्रामीणों की नजर स्थानीय विधायक कविता पासवान पर है. ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक सड़क का ऊंचीकरण नहीं होगा, तब तक वोट भी नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

