8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाचाबार पैक्स गोदाम के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी

ढाचाबार पैक्स गोदाम के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी

पांडू़ प्रखंड के ढाचाबार में बन रहे पैक्स गोदाम को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है. उनका कहना है कि जिस स्थान पर पैक्स गोदाम बनाया जा रहा है, वह गैरमजरूआ भूमि है. जो गांव का एक मात्र सार्वजनिक स्थल है. यहां पर कोई भी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है. यदि इस जगह पर गोदाम बनाया जाता है, तो सभी कार्यक्रम बंद हो जायेगा. लेकिन गांव का राजन सिंह दावा कर रहा है जिस जमीन पर पर पैक्स गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है, वह उनका रैयती प्लॉट है.इधर ग्रामीणों का एक स्वर में कहना है कि किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक स्थल पर पैक्स गोदाम का निर्माण नहीं होने देंगे इसके लिए जान भी देना होगा, तो दे देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सार्वजनिक स्थल पर योगिबीर बाबा का स्थापना किया गया है, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जी का प्रतिमा लगाया गया है. वहीं संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिला परिषद सदस्य व प्रमुख ने शिलान्यास किया है. विरोध जताने वालों में महाराज राम, बैजनाथ राम, उमेश राम, बिरेन्द्र राम, दशरथ राम, प्रवेश राम, विद्यासागर राम, सुरेश राम, सुभाष कुमार, परमेश्वर दास, लल्लू राम, राजमुनि राम, प्रमोद कुमार, गौतम कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं क्या है मामला ढाचाबार के योगिबीर बाबा स्थान के सार्वजनिक स्थल के पास पैक्स गोदाम का निर्माण कराने के लिए शनिवार को नींव खोदा जा रहा था.जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष स्थल पर पहुंचकर विरोध जताया और कार्य को बंद कराया एवं कार्य कर रहे मजदूर को भगा दिया.इसकी जानकारी संवेदक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पांडू थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के साथ विरोध भी झेलना पड़ा.पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कार्य को रोका गया था. बताया जा रहा है कि सोमवार को सीओ व थाना की उपस्थिति में उक्त भूमि की जांच कर मापी की जायेगी. राजन सिंह डाला कला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं. पैक्स गोदाम के निर्माण लेकर तनातनी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel