डुमरांव. कोरानसराय पंचायत स्थित इन दिनों यहां मच्छरों के प्रकोप बढ़ जाने से लोगों के बीच बीमारी फैलने की आशंका सता रही है. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-120 सड़क के दोनों तरफ नाले के समीप मच्छरों के बढ़ते प्रकोप व इससे निकलने वाले दुर्गंध से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. जब कि नाले की सफाई कुछ वर्ष पहले कराया गया था. लेकिन इस उमसभरी गर्मी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके चलते लोगों के बीच बीमारी फैलने की आशंका सताती रहती हैं. लोगों ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में कोरानसराय बाजार में सुबह और शाम के वक्त मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ती है. लोगों ने बताया कि घरों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा इसी नाले में आकर बहता है. नाले के अंदर गंदा पानी व कचरा जमा होने के चलते दिन-रात मच्छरों का प्रकोप बना रहता है व दुर्गंध निकलता रहता है. जबकि शाम होते ही छोटे-छोटे बच्चों को मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते पढ़ाई भी बाधित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

