न्यू स्वदेशी शुगर मिल और हरिनगर शुगर मिल के लिए जारी किया गया आदेश संवाददाता,पटना न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स नरकटियागंज और हरिनगर शुगर मिल्स के लिए पेराई सत्र 2025-2026 से 2029 -2030 के लिए ग्राम आरक्षित किये गये हैं. पांच साल के लिए आरक्षित ग्रामों की सूची जारी कर दी गयी है. इस संबंध में गन्ना उद्योग विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार न्यू स्वदेशी शुगर की दैनिक पेराई क्षमता 10,000 टीसीडी (टन्स आॅफ केन पर डे) है. मिल के साथ एक 60 केएलपीडी (किलोलीटर पर डे) की डिस्टिलरी एवं पांच मेगावाट क्षमता का सह-विद्युत उत्पादन इकाई भी स्थापित है. पेराई सत्र 2025-26 के लिए उनके चीनी मिल का नॉर्मल केन रिक्वायरमेंट (एनसीआर) 130 लाख क्विंटल निर्धारित हुआ है. न्यू स्वदेशी शुगर मिले लिए 410 गांव किये गये आरक्षित: पेराई के लिए न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करने के लिए 410 गांवों को आरक्षित कर दिया गया है. विभाग के आदेश में बताया कि न्यू स्वेदशी शुगर मिल्स का पेराई सत्र 2024-25 में ईख मूल्य का भुगतान 100 प्रतिशत कर दिया गया है. हरिनगर शुगर मिल के लिए 362 गांव आरक्षित इसी तरह पेराई सत्र 2025-26 से पेराई सत्र 2029-30 (पांच साल) के लिए मेसर्स हरिनगर शुगर मिल लिमिटेड की पेराई की न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करने के लिए 362 गांवों को आरक्षित कर दिया है. हरिनगर चीनी मिल की दैनिक पेराई क्षमता 13,500 टीसीडी है. मिल के साथ एक 120 केएलपीडी की डिस्टिलरी एवं 14.5 मेगावाट क्षमता की सह-विद्युत उत्पादन इकाई भी स्थापित है. पेराई सत्र 2025-26 के लिए उनके चीनी मिल का नॉर्मल केन रिक्वायरमेंट (एनसीआर) 160 लाख क्विंटल निर्धारित हुआ है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस चीनी मिल के आरक्षण की मांग पर किसी अन्य चीनी मिल की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गयी है. यही नहीं किसानों से प्राप्त सभी अभ्यावेदनों का बारीकी से अध्ययन भी किया गया.ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

