10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहंगम योग समारोह का आयोजन आज, तैयारी पूरी

विहंगम योग समारोह का आयोजन आज, तैयारी पूरी

मेदिनीनगर. शहर के आबादगंज मोहल्ला स्थित गणेश लाल सरावगी स्मृति परिसर में छह सितंबर को विहंगम योग समारोह का आयोजन हुआ है. सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की पलामू इकाई के ने इस समारोह का आयोजन किया है. संस्थान के पलामू जिला प्रधान संयोजक भानू प्रताप देव ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. संस्थान के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज शनिवार की सुबह 11 बजे अ अंकित श्वेत ध्वजारोहण कर समारोह का उद्घाटन करेंगे. पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर पौधारोपण करने के बाद संत प्रवर भक्तजनों व श्रद्धालुओं को स्वर्वेद कथामृत का रसपान करायेंगे. संस्थान के 102 वा वार्षिकोत्सव को लेकर आध्यात्मिक संदेश देंगे. उन्होंने बताया कि 25 व 26 नवंबर को वाराणसी के उमराहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर परिसर में संस्थान का 102 वा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर संत प्रवर के अगुआई में कश्मीर से स्वर्वेद संदेश यात्रा शुरू हुआ है.यह यात्रा छह सितंबर को पलामू पहुंचेगी. कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया और मंच व प्रवचन पंडाल बनाया गया है. समारोह की तैयारी में संस्थान के नंदलाल पासवान, जिला संयोजक राम गोविंद यादव, सह संयोजक राजेंद्र प्रसाद अरोड़ा, राकेश पाठक,सौगंध मेहता, शिवकुमार सिंह, शंभु कुमार,किशोर पासवान, शुभम दुबे, अभिषेक सहित कई सेवा प्रभारी सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel