विद्यासागर. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति के निर्देश पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. करमाटांड प्रखंड के उमवि, जगन्नाथपुर में प्रधानाध्यापक विद्या सागर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गयी. बच्चों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रधानाध्यापक ने कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देता है. इससे आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान होता है. नशा करने से न केवल स्वास्थ्य बिगड़ता है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि वे ऐसी संगत से दूर रहें जो नशे की ओर प्रेरित करे. उन्होंने तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी. मौके पर सहायक शिक्षक शंकर पंडित, ख्रीस्टीना हेंब्रम, मोतीलाल पंडित, मोहन कुमार पंडित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

