नरपतगंज. 11 नवंबर 2025 मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. वहीं नरपतगंज क्षेत्र से सटे विभिन्न बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जबकि पथरदेवा सोनापुर, कोसकापुर, फुलकाहा, पथराहा बबुआन बसमतिया, बेला बॉर्डर पर लगातार एसएसबी जवान व स्थानीय पुलिस के द्वारा गस्ती किया जा रहा है, साथ हीं बॉर्डर पर सभी तरह की गतिविधियों की नजर रखी जा रही है. एसएसबी जवान व पुलिस टीम द्वारा लोगों को बॉर्डर सील होने की जानकारी भी दी गई व उनसे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की गयी, एसपी के निर्देश के अनुसार पुलिस टीम व एसएसबी जवानों के द्वारा संयुक्त रात्रि अभियान भी चलाया जा रहा है.
कुर्साकांटा के एक लाख चार हजार मतदाता करेंगे मतदान
कुर्साकांटा. विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से जारी के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के बूथ संख्या 52 व 53 में पिंक बूथ बनाया गया है. बता दें कि आदर्श मध्य विद्यालय में कुल पांच बूथ बनाया गया है. जिसमें बूथ संख्या 54, 55 व 56 सामान्य बूथ है तो बूथ संख्या 52 व 53 पिंक बूथ बनाया गया है. विधानसभा चुनाव में एक लाख 04 हजार मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जहां रविवार की संध्या बंद हो गयी. वहीं प्रखंड क्षेत्र में स्थित 133 मतदान केंद्रों पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, दिव्यमगजनों के लिए रैंप की व्यवस्था सहित निर्देशित अन्य बिंदुओं का पालन करते हुए सारी तैयारी पूरी कर दी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत के विरुद्ध कुल 133 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल एक लाख चार हजार 942 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 50 हजार 624 तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 54 हजार 318 है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 109 है. प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत के 133 मतदान केंद्रों को 13 सेक्टर में बांटा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

