फोटो 11
विवि के मनोविज्ञान विभाग में कल से सेमिनार, नामवर विशेषज्ञ रखेंगे विचार
ग्लोबल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजी पर फ्रांस व इटली के प्रोफेसर की चर्चा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विवि के मनोविज्ञान विभाग में 28 अगस्त से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत होगी. इसका विषय ग्लोबल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजी ब्रिजिंग माइंड्स, कल्चर, इनोवेशन एंड इट्स इंपैक्ट रखा गया है. इस सेमिनार में देश-विदेश के नामवर विद्वान व शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे.सेमिनार के लिए विभिन्न समितियों ने समीक्षा की. विभागाध्यक्ष व संयोजक डॉ रजनीश गुप्ता ने बताया कि फ्रांस व इटली के विद्वान बतौर मुख्य वक्ता रहेंगे.पेरिस के मनोवैज्ञानिक प्रो सत्येन झा व इटली की वेरोना यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ मार्टा मिलानी तीन दिन विचार साझा करेंगे.
वर्धा के एमजीआइ विवि के वीसी प्रो गिरीश्वर मिश्र, बीएचयू से प्रो तुषार सिंह व आइआइटी (गुवाहाटी) से प्रो नवीन कश्यप भी सेमिनार के अलग-अलग शैक्षणिक सत्रों को संबोधित करेंगे.विभिन्न विषयों पर होगी गहन चर्चा
इस सेमिनार में मनोविज्ञान से जुड़े कई अहम पहलुओं पर गहन चर्चा की जायेगी. इनमें क्रॉस कल्चरल एंड इंडीजीनस साइकोलॉजी, मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ), कम्युनिटी साइकोलॉजी, न्यूरो साइकोलॉजी व जेंडर एंड सोशल चेंज जैसे विषय शामिल हैं. शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुति के लिए 100 से ज्यादा शोध पत्र जमा हुए हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि देशभर के विश्वविद्यालयों से 300 शोधार्थियों ने ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कराया है. समीक्षा बैठक में सेमिनार की सह संयोजक प्रो आभा रानी सिन्हा, डॉ विकास, डॉ तूलिका, डॉ सुनीता व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

