प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर में 28 सितंबर को देश के उप राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है़ इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया गया. हेलीपैड निर्माण का निरीक्षण किया गया. मंदिर परिसर में तैयारी पूरी कर लेने की बात कही. साथ ही तैयारी को लेकर कैंप कर रहे अधिकारियों से कहा कि काम तेजी से किया जाये, ताकि तैयारी में किसी तरह की कमी न रह जाये. मौके पर बीडीओ शशि प्रकाश, सीओ मधुमिता कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर शुभ नारायण यादव, थानाध्यक्ष पंकज सिंह, मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, तारकेश्वर सिंह, जयशंकर सिंह, श्याम कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, हरेराम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

